हापुड़, मई 6 -- कस्बे की सुभाष विहार कॉलोनी में कंप्यूटर दुकान संचालक से ठग ने 30 हजार रूपये ठग लिए। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त शानू उर्फ शहनवाज सीसीटीवी कैमरे का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को दुकान पर एक युवक आया और दस सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। व्यापारी ने कहा कि हमारे आठ कैमरे मौजूद हैं, दो कैमरे मंगाने पड़ेंगे। इस बीच युवक ने कहा कि वह पैसे खाते में डलवा रहा है, इतने दो कैमरों का इंतजाम कर ले। जिसके बाद ठग बाजार में ही स्थित रस्तौगी कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचा और कहा कि सीसीटीवी कैमरे की दुकान का संचालन करने वाले शानू ने 30 हजार रूपये कैमरे के लिए मंगाए हैं। इस दौरान ठग ने किसी फर्नीचर की दुकान का बार कोड दे दिया और शानू से फोन पर बात कराकर पैसे डला दिए। जिसके बा...