कोडरमा, जून 22 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बासोडीह हाट मैदान स्थित सांस्कृतिक भवन में संचालित डीईजीएस जिला प्रशासन कोडरमा के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार की रात चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सेंटर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने छत पर बने कमरे का अल्वेस्ट टूटा हुआ पाया, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत शिक्षक एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही संचालक मौके पर पहुंचे और जब अंदर जाकर जांच की गई तो पाया गया कि सभी कंप्यूटर गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में सांस्कृतिक भवन के पास की झाड़ियों से प्लास्टिक के थैले में रखे हुए आठ कंप्यूटर बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। इस संबंध म...