बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- कंप्यूटर क्लास गई छात्रा हुई गायब, अपहरण की एफआईआर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव से कंप्यूटर क्लास गई एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इस संबंध में छात्रा के पिता ने थाना में बहला - फुसलाकर छात्रा को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मिल्कीचक गांव के रमेश कुमार और इसके माता - पिता को नामजद किया गया है। पीड़िता इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की है। केवटी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा 27 जून को बरबीघा शहर में कंप्यूटर क्लास के लिए गई थी, तभी से गायब है। मामला प्रेम प्रसंग का है । छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...