प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा चुंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती शुक्रवार शाम सरोज चौराहा के पास स्थित कंप्यूटर कोचिंग गई थी। शाम तक वह नहीं लौटी। युवती की दादी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुल्तानपुर के संदीप नामक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। संदीप उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया है। इसमें अंतू इलाके के गड़वारा की एक अन्य युवती ने भी सहयोग किया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...