फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद, ग्राम पंचायत ओखरा में मृत मजदूर की हाजिरी लगाने के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। जांच में विभाग ने इसे कंप्यूटर सिस्टम की गलती मानते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत ओखरा में बीते दिनों मनरेगा के तहत मजरा मदनपुर में हुए काम में 55 वर्षीय राजाराम को भी काम पर लगाया था। जबकि राजाराम की मौत तीन साल पहले बीमारी से हो चुकी है। इसके बाद भी उसका फोटो अपलोड कर दिया गया। मनरेगा पोर्टल पर जब ग्रामीणों ने फोटो देखा तो इसकी चर्चा शुरू हो गई। मृत हो चुके मजदूर से मनरेगा योजना में मजदूरी कराने की चर्चा बाहर फैलने पर आनन-फानन में उस दिन के कार्य को निरस्त कर सभी हाजिरी भी खत्म कर दी गई, लेकिन मामला त...