जामताड़ा, जुलाई 9 -- कंप्यूटर और विभिन्न शैक्षिक सॉफ्टवेयरों के उपयोग की मिली जानकारी नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरपुर- वन में मंगलवार को विद्यालय के शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन जिला को-ऑर्डिनेटर उत्तम कुमार ओझा एवं मास्टर ट्रेनर दिवाकर कुमार ओझा ने शिक्षकों को आईसीटी उपकरणों और तकनीकों का उपयोग कर शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को आईसीटी के विभिन्न पहलुओं जैसे कि कंप्यूटर का उपयोग, शैक्षिक सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन संसाधन एवं डिजिटल शिक्षण सामग्री के बारे में जानकारी दी गई। वहीं शिक्षकों को कंप्यूटर और विभिन्न शैक्षिक सॉफ्टवेयरों का उपयोग करके पाठ योजना बनान...