शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बीकॉम कंप्यूटर के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर डॉ. इरम नईम ने 'कंप्यूटर और कॉमर्स की आज की प्रासंगिकता विषय पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज का व्यापार पूरी तरह तकनीक आधारित होता जा रहा है। कंप्यूटर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से खाता-बही, ऑर्डर प्रबंधन, बैंकिंग लेनदेन, ग्राहक विश्लेषण, लागत नियंत्रण और व्यापारिक निर्णय लेने की प्रक्रिया अत्यधिक सरल और सटीक हो गई है। ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स जैसे माध्यमों ने खरीदारी की संस्कृति को नया रूप दिया है। डॉ. इरम ने यह भी कहा कि तकनीकी विकास के साथ कुछ नई ...