कटिहार, जुलाई 20 -- प्राणपुर। बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार से प्राणपुर प्रखंड के डाटा ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से राजस्व संबंधित एवं अन्य कार्य बाधित हो गया है। हड़ताल में बेल्ट्रॉन से जुड़े डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी महिला-पुरुष ऑपरेटर आशुलिपिक हड़ताल में शामिल हैं। डाटा इंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण राजस्व से संबंधित एवं आपदा से संबंधित कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। आम लोग आवश्यक कार्यों के निष्पादन के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं। बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों धर्मवीर सिंह, सौरभ कुमार, लालमोहन आदि ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में बिहार के कई जिला एवं प्रखंड से एकत्र होकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सोपा ...