रुद्रपुर, मई 3 -- काशीपुर संवाददाता। रेलवे लाइन के किनारे हुई अस्पताल के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत के मामले में आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। टांडा चौकी क्षेत्र में बीती 30 अप्रैल की रात रेलवे लाइन के किनारे अस्पताल के कंप्यूटर आपरेटर का शव मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर दर्ज यह मुकदमा किया है। टांडा चौकी क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 30 अप्रैल को उसका भाई मुरादाबाद रोड स्थित अनमोल हॉस्पिटल में ड्यूटी करने के लिए गया था। अस्पताल में उसकी तनख्वाहRs.30 हजार रुपए प्रतिमाह थी, लेकिन अस्पताल के संचालक मोहम्मद वसीम अंसारी के द्वारा पिछले लगभग 2 साल से उसकी तनख्वाह नहीं दी जा रही थी। 30 अप्रैल के दिन भी उसके भाई ने अ...