चम्पावत, जुलाई 2 -- चम्पावत। आदर्श चम्पावत के तहत टनकपुर के खनन क्षेत्र और बंगाली कॉलोनी के बच्चों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ा गया। इस दौरान कंप्यूटर ऑन व्हील्स से 41 बच्चों को जानकारी दी गई। आदर्श चम्पावत के तहत बीते चार माह पूर्व कंप्यूटर ऑन व्हील्स से मोबाइल कंप्यूटर शिक्षा परियोजना कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान खनन न्यास और रीड्स ने टनकपुर के खनन क्षेत्र और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले 41 बच्चों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ा गया। वाहन में दस कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं। जिससे बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी गई। इस दौरान जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, सीईओ एमएस बिष्ट, आदर्श चंपावत समन्वयक इंद्रेश लोहनी, सुकुमार राय, किरन गहतोड़ी, अर्चना लोहनी ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...