गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा।आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में ओ-लेवल कोर्स कर रहे 14 छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शिक्षक के रूप में शिक्षण का अवसर प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम 28 और 29 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें नामित 14 छात्र-छात्राओं ने बतौर शिक्षक पायथन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे तकनीकी विषयों पर थ्योरी क्लास ली। कार्यक्रम में प्रिंशी सिंह, इश्मा खान, प्रियंजलि सोनी, अंशुमान शुक्ला, नेहा तिवारी, अमनदीप सिंह, मुस्कान गुप्ता, आशीष कुशवाहा, रंजना तिवारी, कविता त्रिपाठी, ज्योति पासवान, सिद्धांत सिंह, देवेंद्र कौशल और अभय गुप्ता ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...