पटना, अगस्त 26 -- बिहार कम्प्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पटना के तत्वावधान आईसीटी स्कूल प्रोजेक्ट अंतर्गत लैंब इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार को धरना दिया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का कार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया। उनका आरोप है कि तीन वर्षों के बाद भी इन्हें ईएसआईसी कार्ड नहीं दिया गया है, जिसके चलते वे और उनके आश्रित उचित चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। बताया कि इस मामले को निदेशक से लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हुआ, जबकि उनके वेतन से प्रति माह ईएसआई की राशि की कटौती हो रही है। विप में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तिरहुत के विधान पार्षद व शिक्षा समिति के संयोजक ने इनकी मांगों का समर्थन करते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्...