जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- एक तरफ डाक विभाग व्यवस्था सुधार करने में लगा है। सारी व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है, वहीं लगातार गबन के आ रहे मामलों ने विभाग की छवि बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। लगातार गबन के मामलों का खुलासा होने के बाद डाक विभाग अब सक्रिय हुआ है और ऐसे मामलों पर नकेल कसने की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए सबसे पहले ग्राहकों को जागरूक रहने और अपने पासबुक का ध्यान रखने को कहा गया है। डाक विभाग का कहना है कि ग्राहक डाकघर कर्मी को अपना पासबुक दे देते हैं, जो गंभीर मामला है। ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर किसी कारण उसे डाकघर में जमा करना पड़े तो उसकी रसीद लेनी चाहिए, ताकि पासबुक सुरक्षित रहे और उसमें कोई छेड़-छाड़ न की जा सके। कोल्हान के वरीय डाक अधीक्षक उदयभान सिंह कहते हैं कि पासबुक में हाथ से इंट्री नहीं होनी चाहिए। आज सबकुछ ...