जहानाबाद, मई 14 -- काको के ऐनवां गांव के चार सरकारी भवनों को बनाया निशाना तीन स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने घटना को दिया अंजाम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। काको थाना क्षेत्र के ऐनवा गांव स्थित तीन सरकारी विद्यालयों के भवन और स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की रात चोरी की घटनाएं हुई। चोरों के गिरोह ने चार सरकारी भवनों से लाखों रुपए मूल्य के कंप्यूटर, किट्स, कपड़े, मशीन व अन्य सामान समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बुधवार की सुबह ऐनवां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्चतर मध्य विद्यालय, निर्माणाधीन उच्च विद्यालय के भवन और स्वास्थ्य केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया और कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे सामानों की चोरी कर ली। एक ही रात चार सरकारी भवनों में चोरी की घटना होने से अफरा तफरी ...