अमरोहा, अगस्त 5 -- बारिश का पानी कंपोजिट स्कूल में भर गया। स्कूल पहुंचे शिक्षकों ने देखा तो स्कूल पूरी तरह जलमग्न था। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को स्कूल से बाहर खड़ा कर पहले बाल्टी से पानी बाहर निकाला, इसके बाद उन्हें कक्षाओं में बैठाकर पढ़ाई सुचारू कराई। क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद मुस्तकम में कंपोजिट विद्यालय मंगलवार को बारिश होने पर पूरी तरह जलमग्न हो गया। स्कूल की कक्षाओं तक में पानी भर गया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को बैठने तक की जगह नहीं रही। शिक्षकों ने बाल्टी से कक्षाओं में भरा पानी बाहर निकाला व छात्र-छात्राओं को कक्षा में बैठाकर पढ़ाई सुचारू कराई। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल व कक्षाओं के अंदर पानी भर जाता है। वहीं गांव के पानी की निकासी भी स्कूल की तरफ है, जिससे पानी स्कूल में भर जाता है। जलभराव...