पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन जिले में श्रद्धा और भक्ति के साथ मां ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया। भोर से ही मां भगवती के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहीं। मां के चरणों में नमन करते हुए भक्तों ने मनौतियां मांगी और हवन पूजन भी किया। श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि यश वैभव के लिए कामना की। जिले में मां यशवंतरी देवी मंदिर में भोर में पांच बजे से भक्तों रेला रहा। देवी भजन कीर्तन के धुनों के बीच लोगों की कतार रही। नगर के देवी मंदिरों में खास तौर पर पूजा-पाठ और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया। मंदिरों में मां भगवती की आरती के समय माहौल के कारण जय माता के जयकारे लगते रहे। भक्तों ने सुबह से लंबी कतार लगाकर दर्शन किए। वहीं तहसील क्षेत्र ...