पीलीभीत, जुलाई 21 -- जहानाबाद। परिषदीय स्कूलों को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है, तो कुछ स्कूलों में अव्यवस्थाएं हावी है। प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है। वहीं नगर के कंपोजिट स्कूल में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। स्कूल का टूटा हुआ शौचालय अभियान का मखौल उड़ा रहा है। नगर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विद्यालय को कंपोजिट स्कूल बनाया गया। यह कंपोजिट स्कूल टाउन एरिया बाजार के पास स्थित है। वर्तमान में कंपोजिट स्कूल में गंदगी का ढेर लगा है। स्कूल परिसर में घास ही घास है और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इतना ही नहीं स्कूल परिसर में बने कई कमरों के पास साफ सफाई न होने से गंदगी का साम्राज्य स्थापित है। स्कूल के प्रवेश द्वार पर बना शौचालय टूटा और गंदगी से भरा पड़ा है, जो सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है। गंदगी के बी...