पीलीभीत, सितम्बर 29 -- ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बरहा की छात्राओं ने मिशन शक्ति के तहत महिला थाना का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य ममता गंगवार और मीना मंच की सुगमकर्ता निधि निगम के साथ बालिकाओं को ले जाया गया। वहां पर मिशन शक्ति केंद्र टीम ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। थाना का भ्रमण कराया गया। महिला थाना प्रभारी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, बंदीगृह, स्टोर आदि के बारे में बताया गया। एफआई दर्ज करने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई महिला कहीं पर अकेली हो तो 112 नंबर पर काल कर दें तो उसको घर तक सुरक्षित गाड़ी से पहुंचाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...