आगरा, अगस्त 18 -- पटियाली के गांव नवादा में बनने वाले कंपोजिट विद्यालय को सहावर क्षेत्र में स्थानांतरित करने के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली। गंजडुंडवारा के सहावर रोड से यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो पटियाली के नवादा गांव तक निकाली गई। रविवार को समाज सेवी अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि फरवरी 2024 में राज्य सरकार ने पटियाली तहसील के नवादा गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा यह स्कूल एक इमारत नहीं था बल्कि पटियाली तहसील के बच्चों के सपनों का केंद्र बनने वाला था। जिससे 1500 बच्चों का भविष्य संवारने वाला था। अब यह कंपोजिट विद्यालय सहावर क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। ग्राम नवादा में राजपाल सिंह यादव, समरपाल, सुनील कुमार, कन्हैया लोधी, रामसेवक माथुर, श्री कृष्णा गुप्ता...