प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- लीलापुर थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में कंपोजिट शराब की दुकान पर गुरुवार आधी रात चार पहिया वाहन से पहुंचे कुछ लोग शराब के लिए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में उनका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। रात 10 बजे दुकान बंद होने के बाद कुछ लोग नशे में धुत होकर शराब की खरीद करने पहुंचे। वे दुकान बंद होने को लेकर हंगामा करने लगे। गाली गलौज करते हुए दुकान खोलकर शराब देने की मांग करने लगे। स्थानीय लोग भी बाहर आकर उनको समझाने लगे। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। हंगामा कर रहे लोग लाठी डंडे से लैस थे। दुकान संचालक की सूचना पर बाबूगंज चौकी के पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले ही हंगामा कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार ...