प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार में बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने कंपोजिट शराब की दुकान खुलवाने का प्रयास किया। न खुलने पर वहां रखी बाइक तोड़ दी और उसे जलाने का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद होने के बाद पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली के भागेसरा गांव निवासी उमेश कुमार यादव पृथ्वीगंज बाजार स्थित कंपोजिट शराब की दुकान में सेल्समैन है। आरोप है बुधवार आधी रात आधा दर्जन युवक पहुंचे और दुकान खुलवाने का प्रयास करने लगे। शराब के साथ ही 10000 रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांग रहे थे। दुकान न खुलने पर वहां रखी बाइक तोड़ डाली और उसमें आग लगाने का प्रयास किया। सीसीटीवी का कैमरा भी तोड़ दिया। हालांकि उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। सेल्समेन उमेश ने रानी...