मिर्जापुर, अगस्त 6 -- जिगना। थाना क्षेत्र के कुशहां गाँव के तिवारीपुर मजरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीती रात ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर व उपकरण उड़ा दिया। मंगलवार की शाम चोरी की सूचना पर रसोइयां ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता मिश्रा तथा प्रधान भोलानाथ बिन्द को सूचना दी। प्रधान और प्रधानाध्यापिका ने चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कार्यालय व विज्ञान कक्ष का ताला तोड़कर छह कम्प्यूटर, दो प्रिंटर व रोबोटिक्स आदि सामान चोर उठा ले गए। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...