शामली, फरवरी 15 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सिंभालका में मिशन शक्ति फेस- 5 के अंतर्गत शुक्रवार नशे के बढ़ते दुष्प्रभावो को देखते हुए उपक्षेत्रीय मध् निषेध मेरठ द्वारा विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उप क्षेत्रीय मध्य निषेध मेरठ अधिकारी आलोक कुमार एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेशमा के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों के विषय में बताकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से नशे के प्रति बच्चों की जागरूकता की जांच की गई। दौड़ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागी विजेताओं को ग्राम प्रधान संजीव कुमार, प्रभारी प...