कौशाम्बी, मार्च 18 -- विकास खंड चायल के कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में पढ़ने वाले 243 बच्चों के दोपहर का भोजन मंगलवार को नहीं बन सका। आरोप है कि पिछले 19 महीने में कई बार अफसरों को पत्र लिखने के बाद भी एमडीएम संचालन की समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका हैं। एमडीएम खाते से प्रधान के पैसा नहीं निकालने से बच्चों के दोपहर का भोजन मंगलवार से बनना फिर बंद हो गया है। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सुमन ने बताया कि विद्यालय में कुल 243 बच्चे पंजीकृत हैं। दो साल पहले ग्राम प्रधान की हरकतों से आजिज आकर विद्यालय की एक शिक्षिका ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसी बात से नाराज होकर ग्राम प्रधान सितंबर वर्ष 2023 से एमडीएम के खाते से पैसा नहीं निकाल रहे हैं। पिछले 19 महीने से वह अपने वेतन से और उधार लेकर बच्चों का एमडीएम बनवा रहे हैं। ...