उरई, नवम्बर 16 -- चेयरमेन ने विकास परियोजनाओं का िकया शुभारंभ फोटो परिचय विद्यालय में हवन पूजन के साथ होता शुभारंभ 16 कोंच 103 कोंच। संवाददाता नगर में रविवार को शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए कंपोजिट विद्यालय बालक मालवीय नगर में 15वें वित्त आयोग के तहत 12 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य विद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। भूमि पूजन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए मजबूत सुविधाएं आवश्यक हैं। कार्यक्रम में गौरव तिवारी, अशोक कुदईया, जेई अरुण कुमार सहित वि...