बरेली, फरवरी 19 -- मीरगंज, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय मुगरा में संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रश्नमंच प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग में मुगरा की पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीईओ ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। ब्लाक की सभी न्याय पंचायतों में कार्यक्रम हुए। न्याय पंचायत चुरई दलपतपुर की संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय मुगरा में हुई। शुभारंभ बीईओ गंगा प्रसाद गौतम ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापिका निधि सक्सेना ने बीईओ का स्वागत किया। बीईओ ने शिक्षकों को अच्छा कार्य करने पर सम्मानित कर उनके कार्य की प्रशंसा की। प्रश्नमंच प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग संविलियत विद्यालय मुगरा की पायल प्रथम, हल्दी खुर्द की ...