मऊ, अक्टूबर 17 -- मऊ, संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ की कक्षा आठ की छात्रा अनुष्का शुक्रवार को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनकर विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास एवं विभिन्न विभागों की निम्न एजेंडा बिंदुओं पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मनरेगा, आवास, पंचायती राज, समाज कल्याण, प्रोवेशन एवं पशुपालन विभाग द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ने की। खराब प्रगति वाले विकास खण्डों को आगामी बैठक से पूर्व प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। पौधरोपण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपित पौधों की शत प्रतिशत जीवितता सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध करें। किसी भी दशा में पौधों को सुरक्षित बचाना है तथा निर्गत आईडी के सापेक्ष शत प्रतिशत मस्टररो...