मऊ, अक्टूबर 19 -- मऊ, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत (एनएएसआई) वाराणसी चैप्टर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय में विज्ञान के अनोखे संगम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन के बीच वैज्ञानिक सोच और नवाचार की ज्योति प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनएएसआई वाराणसी सचिव और एसोसिएट प्रोफेसर बीएचयू डॉ. पीसी अभिलाष ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरएस मीणा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजन चौरसिया, पीएचडी स्कॉलर अमित कुमार बुंदेला, आशीष पाण्डेय रहे। विज्ञान और पोस्टर प्रतियोग...