संभल, अप्रैल 18 -- कंपोजिट विद्यालय मनौटा में गुरुवार को एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद वातावरण में शारदा संगोष्ठी, शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन और कक्षा 8 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस बहुआयामी आयोजन में ग्राम प्रधान श्रीमती शाहीन जहां मुख्य अतिथि और श्री अतहर चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिनमें देशभक्ति, शिक्षा और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। ग्राम प्रधान शाहीन जहां ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को निखारते हैं और शिक्षा की दिशा में सकारात्मक वातावरण तैयार करते हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय के ह...