गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को सरकारी स्कूलों की खेली गई फुटबॉल लीग में कंपोजिट विद्यालय मधुबन बापूधाम विजेता बनी। उसने फाइनल में कंपोजिट विद्यालय डासना गेट को 1-0 से शिकस्त दी। सरकारी स्कूलों की फुटबॉल लीग का ग्रुप चरण का मैच कवि नगर स्थित एक स्कूल में खेला गया था। इसके बाद शनिवार को महामाया स्टेडियम में फाइनल मुकाबले खेले गए। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के स्पोर्ट्स विंग के राष्ट्रीय संयोजक ईशान त्यागी ने बताया कि फाइनल में कंपोजिट विद्यालय मधुबन बापूधाम ने कंपोजिट विद्यालय डासना गेट को 1-0 से शिकस्त देकर विजेता बनी। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दयानंद आश्रम की टीम ने कंपोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर को 2-0 से पराजित कर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। विजेता टीम एवं सर्वश्रेष्ठ खिला...