सिद्धार्थ, फरवरी 23 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी नगर पंचायत मुख्यालय पर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की, अब यहां बच्चों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। चैयरमैन ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। जहां कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों की सूरत बदली है, वहीं शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर भी तमाम तरीके के प्रयास किए जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चे अच्छी व आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस दौरान ईओ राजन गुप्त, प्रधानाध्यापक रामविलास सिंह यादव, इश्तियाक अहमद, विकास मद्धेशिया, तनवीर अहमद, मोहम्मद नदीम, विश्व...