शाहजहांपुर, मार्च 2 -- सिंधौली। सिंधौली ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पनवाड़ी की छात्रा अशिंका देवी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में 21वीं रैंक प्राप्त की है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पास होने पर विद्यार्थियों को अगले 4 साल तक 1000 रूपये प्रत्येक माह मिलता है। अंशिका की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्तकीम एवं सहायक अध्यापिका वंदना ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अंशिका के पिता कालीचरण एक किसान है औऱ बेटी की इस सफलता पर परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...