सोनभद्र, जून 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय तिलौली कला के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने निरीक्षण में मिली खामियों पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने 15 दिन के अंदर जांच कर आख्या तलब की है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि आयुक्त एवं सचिव ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश का 30 व 31 मई को घोरावल ब्लाक के तिलौलीकला कंपोजिट विद्यालय पर निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसकी तैयारी को लेकर उन्होंने विद्यालय को सुव्यवस्थित करने का निर्देश संबंधितों को दिया। इसी क्रम में 29 मई को उन्होंने तिलौली कला कंपोजिट विद्यालय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं करायी गयी है। व...