फतेहपुर, अप्रैल 3 -- बिंदकी। कल्याणपुर थाने के कंपोजिट विद्यालय पहरवापुर में रोशनदान तोड़कर घूसे चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर ले गए। यह इस विद्यालय में एक ही माह में चोरी की दूसरी घटना है। प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात अज्ञात चोर रोशनदान का ग्रिल तोड़कर विज्ञान कक्ष में रखे पीएएल, एलएबी के कमरे का ताला खोलकर देखा गया तो कमरे में रखा हुआ स्मार्ट क्लास का लाखों रूपए का सामान चोर चोरी कर ले गए है। टूटी हुई ग्रिल छत में पड़ी पाई गई। 12 मार्च को भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री का पूरा राशन तथा कंपोजिट विद्यालय का राशन सहित तमाम सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। इसके पूर्व में भी बीते वर्ष सोलर पैनल की चार प्लेटे चोरी हो चुकी है। सीओ सुशील दुबे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, अब जानकारी हुई है। इसमें गहन...