चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली। कामिनी चौहान रतन ने जिला भ्रमण के दौरान सदर विकास खंड के पड़या कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता देखी। साथ ही विद्यालय में संचालित शैक्षिक गतिविधियों, मध्यान्ह भोजन योजना और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे। बच्चों के सही जवाब दिए जाने पर खुशी जताई। उनके शैक्षिक स्तर की सराहना की। इसके बाद बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और रसोई घर की साफ-सफाई का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। परिसर में पोषण वाटिका की प्रसंशा की।आंगनबाड़ी में बच्चों से सीधे बातचीत कर उनकी शिक्षा और पोषण की स्थिति जानी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूछा कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किस तरह कार्...