रामपुर, मई 4 -- कंपोजिट विद्यालय सींगनखेड़ा के बच्चों ने शनिवार को शैक्षिक भ्रमण किया। दयावती मोदी अकैडमी पहुंचकर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। शनिवार को पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय सींगनखेड़ा के बच्चों ने ट्विनिंग और पेयरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत दयावती मोदी अकेडमी, रामपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। ट्विनिंग प्रोग्राम विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि वाले स्कूलों के बीच एक साझेदारी है। इसके उद्देश्य को सार्थक करने को दोनों स्कूलों द्वारा ऐसा वातावरण बनाया, जिसमें सर्वोत्तम प्रथाओं और संसाधनों को साझा किया गया। बच्चों द्वारा कक्षा कक्ष, म्यूजिक रोम ,कंप्यूटर लैब, मैथ लब, प्रयोगशाला के कामकाज, पुस्तकालय एवं टी.एल.एम का विस्तृत अवलोकन करा गया। मनीष मेहरा द्वारा म्यूजिक के सुर ताल, डांस टीचर सौरभ और शीतल के द्वारा बच्चों को डांस के स्टेप सिखाए, जिन...