महाराजगंज, सितम्बर 14 -- भगवानपुर। नौतनवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर के गेट पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। इससे विद्यालय का गेट व बाऊण्ड्री ध्वस्त हो गई। चालक सुरक्षित बच गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतनपुर परिसर में पुस्तकालय भवन बन रहा है। चालक ट्रैक्टर ट्राली ईंट लादकर गिराने के लिए जा रहा था। कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर के गेट के पास मोड़ते समय अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह व बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र को दी। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने ध्वस्त गेट व बाऊण्ड्री को सही कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...