कुशीनगर, अप्रैल 29 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के नदवा विशुनपुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छत से होकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इससे शिक्षकों सहित अविभावकों को चिंता लगी रहती है कि कोई हादसा न हो जाए। बिजली निगम की तरफ से इसका कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहा है। इस विद्यालय के अंदर खेल मैदान में एक बिजली का खंभा है। उस खंभे से होकर बिजली का तार कक्षा एक से कक्षा पांच के बच्चों के पढ़ने वाले कमरे के ठीक उपर से होकर गुजरता है। तार को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक ने अपने-अपने स्तर से प्रयास किया, लेकिन तार नहीं हटाया गया। अब विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों के अभिभावकों को हमेशा यह चिंता सता रही है कि तार टूटकर गिरने से कोई हादसा न हो जाए। इसके लिए पिछले वर्ष जब गांव में बिजली निगम का कैंप लगा था, उस समय जेई आए थे। उस स...