मुरादाबाद, जुलाई 12 -- बिलारी। क्षेत्र के गांव बिचोला ढूकी के कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक की शनिवार सुबह हृदयघात से मौत हो गई। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक अंतिम संस्कार में पहुंचे। बिचोला ढूकी गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी अध्यापक सोमपाल सिंह तैनात थे। कल तक पूरी तरह से ठीक थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनकी तबीयत बिगड़ी। इस बीच हृदयघात से उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच किया। जैसे ही उनके मौत की खबर गांव व स्कूल में पहुंची, गमगीन माहौल व्याप्त हो गया। अंतिम संस्कार में भारी तादात में शिक्षक समाज के लोग पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...