संभल, जुलाई 10 -- मोहल्ला घटिया स्थित विनोबा भावे कंपोजिट विद्यालय का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसकी नींब आज नगरपालिका अध्यक्ष के पति ने रखी। इस दौरान गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुधवार को नगर पालिका परिषद चंदौसी द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत वार्ड 13 घटिया गेट स्थित विनोबा भावे कंपोजिट विद्यालय में पालिका अध्यक्ष पति अखिलेश कुमार खिलाड़ी व सभासद शिव कुमार सैनी ने स्कूल की चारदीवारी निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स, रंगाई -पुताई तथा कमरों के फर्श पर टाईलीकरण के कार्य का नींव रख शुभारंभ किया। कार्यक्रम उपरांत वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूल में 20 पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सभासद तरुण कुमार नीरज, राशिद खां,अरविंद कुमार,वसीम अहमद,सीमा कुमारी,वीरेंद्र सिंह,माया मौर्य,अंशु गुप्ता,उमेश कुमार सैनी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...