सोनभद्र, फरवरी 6 -- रेणुकूट। पिपरी में राजकीय इंटर कॉलेज के समीप स्थित कंपोज़िट विद्यालय का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एआरपी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के महत्व को भी रेखांकित किया। नाटकों ने उपस्थित दर्शकों को जागरूक और प्रेरित किया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति कन्याओं द्वारा महाकुंभ पर आधारित नृत्य रही, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और सभागार तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर बिंदु रानी, उषा चौबे, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...