कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- बीआरसी सिराथू के उदिहिन बुजुर्ग स्थित कम्पोजिट विद्यालय का सोमवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया। कक्षा में पढ़ाये गए पाठ का घर पर हर हाल में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह और सहायक अध्यापिका कमला देवी, अरविंद कुमार सरोज, राजेश सिंह, विभा सिंह, रीता शर्मा, विनय कुमार व ध्रुव नारायण उपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक कक्षा का भ्रमण कर बच्चों से संवाद किया। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय आदि को लेकर निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक को मानक के अनुरूप बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...