बगहा, फरवरी 2 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिला भर के 2,635 स्कूलों के लिए कंपोजिट ग्रांट और इको क्लब मद में कुल 17 करोड़ 11 लाख 57500 खर्च का लिमिट निर्धारित करते हुए आवंटन जारी किया गया है। समग्र शिक्षा के डीपीओ सह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इसके बाबत बताया कि कंपोजिट ग्रांट मद की राशि से आकस्मिक खर्च के अलावा मामूली मरम्मत और अन्यान्य जरूरी कार्यों को पूरा करने का आदेश है। जिसका आवंटन स्कूलों में नामांकित छात्र छात्राओं के आधार पर जारी किया जाता है। डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समावेशी शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय चनपटिया बालक के लिए 5.32 लाख का अतिरिक्त आवंटन जारी किया गया है। डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 30 से अधिक और 100 तक नामांकन वाले स्कूलों के लिए 25 हजार,101से 250 के लिए ...