बेगुसराय, जून 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विभागीय निर्देश के बाद भी जिले के 30 प्रतिशत स्कूलों ने कंपोजिट ग्रांट की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का मामला अबतक लंबित है। जिले के सभी बीईओ व एचएम को 15 जून से पहले उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश दिया गया था। स्कूलों को उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित बीआरसी में जमा किया करना था। बीआरसी की ओर से यूसी (उपयोगिता प्रमाण पत्र ) को जिला कार्यालय में जमा करने को कहा गया था। इस कार्य में शिथिलता की वजह स्कूलों में गर्मी छुट्टी का होना बताया गया है। ग्रीष्मावकाश के चलते स्कूल वर्तमान में बंद हैं। बताया गया है कि इससे जिले को कंपोजिट ग्रांट की राशि भेजे जाने का मामला फंस सकता है। कंपोजिट ग्रांट की राशि से ही स्वच्छता, चॉक, रजिस्टर, डस्टर, ब्लैकबोर्ड का कालीकरण, स्कूल भवन का रंगरोग...