फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाचार्यो और शिक्षकों की मनमानी जारी है। अर्धवार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए छात्र छात्राओं का कोर्स अधूरा पड़ा है। जब सीडीओ ने निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आ गई। प्रधानाचार्य पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस दौरान गौशाला की भी सच्चाई को परखा। ब्लॉक बहुआ के कंपोजिट विद्यालय वाहिदपुर में सीडीओ पवन कुमार मीना ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर उपस्थिति, एमडीएम पंजिका में छात्रों की संख्या में काफी अंतर पाया गया। विद्यालय में कक्षा छह व कक्षा सात के छात्र छात्राओं का कोर्स पिछड़ा पाया गया। अर्धवार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए अभी तक मात्र 20 से 30 फीसदी ही पूरा पाया गया। जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए छात्रों से सवाल जवाब किए। टाइमटेबल के अनुसार कक्...