उरई, जुलाई 5 -- जालौन। संवाददाता ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है। विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए कंपोजिट कन्या जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर, नगर पालिका स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली को शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जालौन ज्ञानप्रकाश अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन की तख्तिया लिए लेकर चल रहे थे। बच्चे नगर में भ्रमण करते समय आधी रोटी खाएंगे, स्कूल चलो अभियान, हम स्कूल पढ़ने जाएंगे नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली नगर के मोहल्ला पुरानीहाट, गणेशजी, मुरली मनोहर के विभिन्न मार्गाों स...