बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली के गांव रौनी सलौनी निवासी सौरभ शर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह सुनपेड़ा नहर पुल के पास स्थित कंपोजिट अंग्रेजी बियर दुकान पर छह माह से बतौर सेल्समैन तैनात हैं। शनिवार को गांव निवासी राजीव शर्मा अपने साथी अलौदा जागीर निवासी गब्बर के साथ कार में सवार होकर आया और दुकान से उसे बुलाया। बुलाने का कारण पूछने पर आरोपी ने थप्पड़ मारा। साथ ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...