फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- कंपिल । कंिपल अलीगंज मार्ग के चौड़ीकरण से पर्यटको को सहूिलयत िमलेगी । कम्पिल से अलीगंज (एटा) सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास सांसद मुकेश राजपूत ने िकया । कम्पिल के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुये पिछले वर्ष संसद में सांसद मुकेश राजपूत द्वारा कम्पिल के विकास की मांग की गई थी । समाजसेवी पुखराज डागा ने सांसद एवं विधायक से कम्पिल महोत्सव करवाने की मांग की एवम जैन पर्यटको के आने जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के प्रतिदिन ठहराव कम्पिल एवम कायमगंज में करवाने की प्रमुख मांग रखी । जिससे देश के कोने कोने से आने बाले जैन धर्म के लोगो को बड़ी राहत मिलेगी । कम्पिल के पर्यटन की भी प्रगति होगी । जिस पर सांसद मुकेश राजपूत ने जल्द मांगो को पूरी करने का आश्वासन दिया । समाजसेवी पुखराज डागा ने बताया िक कम्पिल अलीगंज मार्ग के चौड़ीक...