एटा, अगस्त 4 -- कस्बा के बारहद्वारी मंदिर के पीछे से शिवभक्त कांवड़ियों का जत्था डाक कांवड़ में गंगाजल लेने के लिए रवाना हुआ। जैथरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह ने शिवभक्त कांवड़ियों को तिलक लगाकर यात्रा की मंगल कामना प्रदान की। नगर के व्यवसायी मुकेश गुप्ता ने कांवड़ियों का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। शिवभक्तों का जत्था डीजे की धुनों पर थिरकते हुए फर्रुखाबाद के कंपिल स्थित अटैना घाट से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुआ। अटैना घाट से गंगाजल लाने के बाद सभी कांवड़ियों ने नगर के समीप जिरौलिया शिवमंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर पुलिस बल तैनात रहा। दिनेश चंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता ओझे, जितेंद्र गुप्ता, विशाल वर्मा, रोबिन राठौर, सचिन कश्यप, विक्की गुप्ता, अन्नू श्रीवास्तव, शालू गुप्ता, अतुल गु...