लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच चुके हैं। इसके लिए डीआईओएस ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने विद्यालय के प्रवेश पत्र लिफाफे कार्यालय से तत्काल प्राप्त कर लें। विद्यालयों को परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथि केंद्र और समय के बारे में बारीकी से बताने के निर्देश भी जारी किए गए है। जिससे चलते जानकारी के अभाव में किसी भी छात्र छात्रा की परीक्षा प्रभावित न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि 26 जुलाई को हाईस्कूल इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटर कि कॉम्प्रेटमेंट परीक्षा शहर के धर्म सभा इंटर कॉलेज केंद्र पर होनी है, जिसको लेकर तैयारिया जोरों पर है। उन्होंने बताया कि इस परीक्...